बस्ती 02 मई 2020 सू०वि०, माह मई व जून में जनपद न्यायालय के समस्त कार्यालय प्रातः 6.30 बजे से 1.30 बजे तक खुलेंगे तथा समस्त कर्मचारीगण प्रातः 6.30 बजे उपस्थित रहेंगे एंव 1.30 बजे तक कार्य करेंगे। प्रातः 10.30 बजे से 11.00 बजे तक लंच रहेगा। उक्त जानकारी जनपद न्यायाधीश ने दी है।