मारपीट महिला सहित चार घायल
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के गयासपुर गाँव दलित बस्ती में शुक्रवार की रात्रि में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें महिला सहित चार लोग घायल हो गये। बताते है कि उक्त गांव निवासी मार्कण्डेय हरिजन और कल्लू हरिजन के बीच जमीन के आपसी बटवारे का विवाद काफी दिनों से चल रहा था जिसको लेकर आये दिन दोनों परिवारों के बीच तू-तू मै-मैं और कहासुनी होती रहती थी। इसी आपसी विवाद को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गयी कहासुनी होते हुए विवाद काफी बढ़ गया और दोनो पक्षों में जमकर लाठी -डंडे चलने लगे। जिसमें महिला सहित चार लोग घायल हो गये। इस घटना के सुचना स्थानीय थाने पर दी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस मय फोर्स व एम्बुलेंस के साथ घटना स्थल पहुँच गयी। घायलों में गीता पत्नी मारकन्डे 45 वर्ष ,पुष्पलता पत्नी धन्नजय 28वर्ष , हेमलता पुत्री मारकन्डे 22 वर्ष और गोलू पुत्र मारकन्डे 18 वर्ष । सभी घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेहटी के लिए भेज दिया। घटना को लेकर पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जांच-पड़ताल में जुट गयी।