लाकडाउन के उल्लधन पर पांच पर मुकदमा
जौनपुर । कोविड-19 के दृष्टिगत जनपद में लॉकडाउन का पालन कराने हेतु जनपद के प्रत्येक थानाध्यक्ष को 5-5 गांव के निरीक्षण हेतु निर्देशित किया गया था जिसके क्रम में 27 थानों में से 113 ग्रामों का निरीक्षण किया गया तथा कोतवाली जौनपुर में 05 लोगों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 185/20 की धारा 188, 269 आईपीसी व 3 महामारी अधिनियम 1997 के तहत लॉकडाउन का उल्लंघन करने के कारण गुरु प्रसाद पुत्र स्वर्गीय शंकर मिश्रा, दाऊजी चैरसिया पुत्र श्याम जी,मोहम्मद असलम पुत्र मोहम्मद मउजम ,श्रीजन मौर्य पुत्र संतोष मौर्य, लक्ष्मण निषाद पुत्र साबूधारी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इसके अतिरिक्त प्रिंस गुप्ता पुत्र सुभाष गुप्ता के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 186ध्20 धारा 188, 269, 272, 273 आईपीसी, 3 महामारी अधिनियम 1997 के अंतर्गत कोतवाली जौनपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना बरसठी के अंतर्गत मुकदमा अपराध संख्या 77ध् 20 धारा 188, 269 आईपीसी के तहत अच्छेलाल पटेल पुत्र बलीराम पटेल, मानिक चंद पुत्र उदरेश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है ।प्रतिदिन थाना प्रभारी स्वयं 05 गांव व उनके अधीन प्रत्येक उपनिरीक्षक पांच गांवों का भ्रमण करेंगे वह देखेंगे की निगरानी समिति सही ढंग से कार्य कर रही है कि नहीं तथा बाहर राज्यों से आए लोग होम क्वॉरेंटाइन कर 21 दिन का पालन हर हाल में करें, जो नहीं करेंगे उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी।