लाक डाउन उल्ल्ंान में 24 पर मुकदमा
जौनपुर। थाना सुरेरी में 24 लोगों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 25/20 की धारा 188, 269 आईपीसी व 3 महामारी अधिनियम 1897 लॉकडाउन का उल्लंघन करने के कारण मुकदमा पंजीकृत किया गया’
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत जनपद जौनपुर में लॉकडाउन का पालन कराने हेतु जनपद के प्रत्येक थानाध्यक्ष को 5-5 गांव के निरीक्षण हेतु निर्देशित किया गया था जिसके क्रम में 27 थानों में से 106 ग्रामों का निरीक्षण किया गया तथा एक थाना सुरेरी में 24 लोगों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 25/20 की धारा 188, 269 आईपीसी व 3 महामारी अधिनियम 1897 लॉकडाउन का उल्लंघन करने के कारण सूरत सिंह पुत्र छबीले सिंह, राकेश सिंह पुत्र छबीले सिंह, योगेश सिंह पुत्र बीरबल सिंह, सुशील सिंह पुत्र भोलानाथ सिंह, सत्यम सिंह पुत्र रामसमुझ सिंह, अशोक राजभर पुत्र भुल्लन राजभर, रामनिरंजन पुत्र भुल्लन राजभर, अच्छेलाल पुत्र केवल राजभर, आशीष राजभर पुत्र केवल राजभर, राकेश राजभर पुत्र रामधनी राजभर, अखिलेश राजभर पुत्र श्यामपति राजभर, शनि राजभर पुत्र राजेश राजभर निवासी ग्राम घाघरपुर, धर्मेंद्र विश्वकर्मा पुत्र मेवालाल, पिंटू राजभर पुत्र सदाबृक्ष राजभर, निवासी ग्राम हरिहरपुर,बल्लर गौतम पुत्र जगई राज, राजन पुत्र भरथ, अजय कुमार पुत्र प्रेमचन्द, अनिल कुमार पुत्र प्रेमचंद निवासी ग्राम पृथ्वीपुर, राजीव राजभर पुत्र कन्हैयालाल, गुलाब राजभर पुत्र कन्हैयालाल, पवन राजभर पुत्र सुभाष राजभर, मनीष राजभर पुत्र सुभाष राजभर, राकेश राजभर पुत्र कन्हैयालाल, ओमप्रकाश राजभर पुत्र कन्हैयालाल निवासी ग्राम कठवतिया के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। प्रतिदिन थाना प्रभारी स्वयं 05 गांव व उनके अधीन प्रत्येक उपनिरीक्षक पांच गांवों का भ्रमण करेंगे वह देखेंगे की निगरानी समिति सही ढंग से कार्य कर रही है कि नहीं तथा बाहर राज्यों से आए लोग होम क्वॉरेंटाइन कर 21 दिन का पालन हर हाल में करें, जो नहीं करेंगे उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी।