लॉक डाऊन के समय का बिजली बिल माफ करने कांग्रेस की मांग

बस्ती,उत्तर प्रदेश


 वैश्विक महामारी से उपजे हालात को देखते हुये आम आदमी के बिजली का बिल माफ कर देना चाहिये। ये बाते वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पीसीसी सदस्य प्रेमशंकर द्विवेदी ने कही। उन्होने कहा अप्रैल मई महीने में लॉकडाउन का साइड इफेक्ट ये है कि लाखों लोगों के हाथों से रोजगार छिन गये। निम्नवर्ग से लेकर मध्यमवर्गीय लोगों तक सभी की आर्थिक स्थिति बद से बदतर हो गयी है। व्यापारिक प्रतिष्ठान, स्कूल कालेज दो महीने से बंद है। फुटपाथ पर रेहड़ी ठेला लगाने वालों का निवाला छिन गया। ये रोज कमाने और रोज खाने वाला तबका है। जब लोगों की आमदनी नही हो रही है तो वे बिजली का बिल कहां से जमा करेंगे। सरकार अप्रैल मई का बिजली का बिल माफ कर दे तो इसका सीधा लाभ आम आदमी को मिलेगा। इतना ही नही अल्प वेतन पर काम करने वाले शिक्षित वर्ग को भी सहायता दी जानी चाहिये जिससे उनकी मुश्किलें कुछ आसान हो सकें।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form