लॉक डाऊन के दौरान एटा,कानपुर के बाद प्रयाग राज में आपसी हत्या

लॉकडाउन में एटा, लखनऊ के बाद प्रयागराज में हुई पारिवारिक हत्या!


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 12 दिन के भीतर प्रदेश में तीन-तीन पारिवारिक हत्या से लोग दहशत में हैं। 26 अप्रैल को एटा में एक ही परिवार के 5 लोगों को जहर खिला कर मार डाला गया था। उसके बाद 2 मई को राजधानी लखनऊ में एक ही परिवार के छह लोगों की हत्या कर दी गयी थी।बुधवार-ब्रहस्पतिवार की रात प्रयागराज में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बृहस्पतिवार की सुबह प्रयागराज जिले में सामूहिक हत्याकांड से सनसनी मच गई है। हत्यारों ने एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी है। सूचना मिलने पर पुलिस अफसरों के साथ ही फॉरेंसिक टीम और डाग स्क्वायड मौके पर पहुंची है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना प्रयागराज के मांडा थाना इलाके के आंधी गांव की है। यहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों को हत्यारों ने मौत की नींद सुला दिया। मृतकों में दंपती और उनकी 16 वर्षीय बेटी शामिल है। जानकारी के अनुसार, मृतक नंदलाल यादव गांव के बाहर खेत में मकान बनाकर परिवार के साथ रहता था। हालांकि गांव में एक पुराना मकान भी है। जिसमें परिवार के बाकी सदस्य रहते हैं। बुधवार की रात नंदलाल पुत्र जोखू (50) खेत पर रखवाली करने चला गया। जबकि  उसकी 45 वर्षीय पत्नी छबीला देवी घर के बाहर दरवाजे पर सो गई, वहीं 16 वर्षीय पुत्री राज दुलारी घर के अंदर सो रही थी। रात में हत्यारों ने धारदार हथियार से तीनों की गला रेतकर हत्या कर दी। युवती से  दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है। उसके कपड़े अस्त-व्यस्त मिले हैं। मृतक दंपती के दो बेटे और चार बेटियां हैं मारी गई बेटी सबसे छोटी थी।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form