लाक डाउन तोड़ने पर दर्ज हो एफआईआर
जौनपुर। जिलाधिकारी ने कहा सभी थानाध्यक्ष पुलिस क्षेत्राधिकारी ध्यान दें कि जनपद की सीमाएं पूरी तरह से लाक रखें । कोई भी व्यक्ति अनधिकृत रूप से जनपद की सीमा में प्रवेश न करने पाये यह हर हाल में सुनिश्चित करना है। बहुत सारे लोग चोरी-छिपे जनपद में प्रवेश कर रहे हैं इन पर हर दृष्टि में निगाह रखें, जिससे जनपद में संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इसमें किसी प्रकार की किसी स्तर पर अगर लापरवाही हुई उस को गंभीरता से लिया जाएगा। सभी थानाध्यक्ष ध्यान दें कि प्रतिदिन अपने चैकीदार के माध्यम से प्रधान के माध्यम से प्रत्येक गांव पर नजर रखें। अगर कोई बाहरी व्यक्ति आकर के गांव में बिना अनुमति के प्रवेश कर गया हैऔर रह रहा है उसको तत्काल लाकर शेल्टर होम में रखा जाए और लॉकडाउन तोड़ने के लिए उसके खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज की जाए। किसी व्यक्ति को जनपद में संक्रमण फैलाने की अनुमति नहीं दी जा सकती। मां प्रधानमंत्री जी द्वारा मुख्यमंत्री जी द्वारा सभी से अपील की गई है कि वह लोग अपने घरों में रहे व लाकडाऊन का पालन करें। इसका अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय।
पुलिस ने नगर में निकाला रूट मार्च
जौनपुर। नगर में पुलिस ने शान्ति और आत्म विशवास के भावना केा मजबूत करने के लिए रूट मार्च निकाला। नगर मजिस्ट्रेट , क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, व समस्त चैकी प्रभारी थाना कोतवाली सहित क्यूआरटी, ब्रज वाहन, पीएसी तथा अन्य पुलिस बल के साथ रूट मार्च कोतवाली चैराहा से शाहीपुल, ओलन्दगंज, बदलापुर पड़ाव, मछलीशहर पडाव, किशन काफी हाऊस, फलवाली गली, सद्भावना पुल, अशोक टाकिज, अलफस्टीनगंज होते हुए पुनः कोतवाली चैराहे पर आकर समाप्त हुआ। इस दौरान लोगो से सोशल डिस्टेसिंग बनाने, लाँकडाउन का पालन करने, घरो से न निकलनें, हमेशा मास्क लगाने, सेनेटाईजर का प्रयोग करते रहने की अपील की गयी ।