कोटेदार सघ ने कहा हमेभी सरकारी सुबिधाये मिले

कोटेदारो को दी जाय विभागों की तरह सुविधायें
 जौनपुर। कोटेदार संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी व तथा विक्रम बहादुर सिंह ने बताया कि  मुख्यमंत्री को पत्रक के माध्यम से अवगत करा दिया गया है कि इस समय वैश्विक महामारी का प्रकोप  हुआ है और अब और तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी प्रदेश के राशन डीलर इस समय सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है और जनता में सरकार द्वारा दिया गया खाद्यान्न वितरण कर रहे है।  इसके बावजूद भी सरकार कोटेदारों को सुविधाओं से वंचित  रही है। इस समय जो विभाग कार्य कर रहे हैं उनको बीमा और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है, लेकिन कोटेदारों के लिए सरकार के हाथ   खाली है । संगठन इस निर्णय पर पहुंचा है कि अगर सरकार  मांगों को नहीं मानती है तो विवश हो कर 13 मई को   कोटेदार अपने अपने तहसील पर सुबह 11 बजे से सभी लोग अपनी मशीन ले जाकर जमा कर दें। उन्होने मांग किया कि  कोटेदारों का तुरंत 50 लाख का बीमा कराया जाय,  अन्य प्रदेशों की तरह यहां भी ई पोश मशीन बन्द हो, सभी राशन डीलरो को सेनेटाइजर मास्क आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाय,जिस तरह प्रदेश में कोटेदार 95ःखाद्यान्न वितरण किया जा रहा है उसके बावजूद भी फर्जी शिकायत पर दुकान निलम्बित और एफआईआर दर्ज कराई जा रही है यह बन्द हो,  सरकार द्वारा इन मांगों पर विचार कर 10 मई तक कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो सभी कोटेदार 13 मई को अपने अपने जिले में तहसील पर मशीन जमा कर दें।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form