मंडलायुक्त अनिल कुमार सागर, आईजी आशुतोष कुमार, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने ईद पर्व पर समस्त जनपदवासियों को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाए देते हुए उनके सुख एवं समृद्धि की कामना किया है। अपने संदेश में अधिकारियों ने कहा है कि ईद सौहार्द एवं भाई-चारा का त्यौहार है। सभी इसको मिलजुल कर मनाये तथा सामाजिक समरसता एवं सौहार्द की जिले की परम्परा को कायम रखें।
जिलाधिकारी ने सभी मुस्लिम भाइयों से अपील किया है कि कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की अवधि में ईद के दिन नमाज घर पर ही पढ़ें। घर में भी 2 गज दूरी का सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। कोरोना वायरस एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलता है, इसलिए सावधानी बरतना आवश्यक है।