अयोद्धया,उत्तर प्रदेश
कारसेवकपुरम में ट्रस्ट “श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र “ की ओर से 251 सफ़ाई कर्मियों का सम्मान किया गया।सम्मान में गेहूँ आटा १० किलो, चावल ५ किलो , दाल —२ किलो,आलू ५ किलो ,सरसों तेल ५०० ग्राम,मसाला-३०० ग्राम,नमक-१ किलो ,चीनी-१ किलो ,चाय पत्ती २०० ग्राम , एक अँगोछा /एक महिला साड़ी , मिष्ठान्न प्रसाद भेंट किया ।ऐसे सफ़ाई कर्मी अथवा अल्प वेतन पाने वाले कर्मियों की सूची ज़िलाधिकारी जी व महापौर जी के परामर्श से बनी । इस अवसर पर महंत कमलनयन दास जी , महंत सुरेशदास जी , महंत दिनेंद्रदास जी , महंत कन्हैयादास जी , अधिकारी राजकुमारदास जी , ज़िलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, सांसद, विधायक , महापौर,लगभग ४० पत्रकार व सभी वि हि प पदाधिकारी व नगर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रणाम ।