कामगार दिवस पर मजदूरों में राशन वितरण हुआ

मजदूर दिवस: कामगारों को बांटा राशन  
जौनपुर। मजदूर दिवस के अवसर पर  लायन्स क्लब जौनपुर गोमती   अड़तीसवे दिन   वैश्विक महामारी में कोई भी गरीब असहाय व जरूरतमंद व्यक्ति परिवार भूखा न रह जाए की भावना के साथ सेवा कार्य मे लगा हुआ है। संस्था के सेवावृत्ति   सदस्यो द्वारा राशन का वितरण अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में निर्वतमान अध्यक्ष गणेश साहू, मंडल कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता, रवि श्रीवास्तव व हसनैन कमर दीपू के साथ 100 लंच पैकेट  सडको एवं राशन का 15 पैकेट जिसमे 5 किलो आटा ,2 किलो चावल, एक किलो दाल, चीनी, तेल, बिस्कुट,साबुन व मशाला का वितरण गरीब परिवार के बीच दिलाजाक, सिपाह,सिटी स्टेशन,हुसेनाबाद आदि स्थानों पर किया गया।शुक्रवारको  संजीव गुप्ता,अरविंद बैंकर, धीरज गुप्ता व अशोक गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।  विजय गुप्ता, ऋषि श्रीवास्तव, विभा श्रीवास्तव, प्रतिमा गुप्ता, सुधा मौर्या,अरूणा गुप्ता, प्रतिमा साहू, संदीप जायसवाल,सुयांश श्रीवास्तव, डॉ राजेश मौर्या, डॉ रश्मि मौर्या,प्रेम प्रकाश पांडेय इन्दु पांडेय आदि कायोगदान रहा।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form