सपा का राहत व खाद्यन्न वितरण जनपद के जारी

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री महेंद्र नाथ यादव बस्ती विधानसभा के अंतर्गत प्रवासी मजदूरों के लिए राशन ,पानी ,भोजन और चप्पल का वितरण पर एक साहसिक और कैसे मान कदम उठाया है उन्होंने हर आने वाले के लिए बस टेंपो या न किसी साधन की व्यवस्था करा कर के जिले के अंदर प्रवासियों को भेजने का काम किया है महेंद्र नाथ यादव के इस सेवा की चर्चा युवा जगत में शरबत हो रही है खाद्य सामग्री कच्ची पक्की दोनों का वितरण राजनीतिक दलों की तुलना में उन्होंने सर्वाधिक बेहतर प्रबंधन के साथ किया है समाजवादी पार्टी के अनेक कार्यकर्ता पदाधिकारी महेश नाथ यादव के इस अभियान में प्राण अर्पण से जुड़े हुए हैं


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form