जो प्रवासी आना चाहतेहैं,पहले बेवसाइट पर पंजीयन कराएं

बस्ती 08 मई 2020 सू०वि०, कोरोना वायरस के कारण प्रभावी लाकडाउन के दौरान अन्य प्रदेशो केे विभिन्न कामगार, मजदूर, व्यवसायी, छात्र-छात्राए, पर्यटक अपने जिले में है, वे अपने राज्यों को जाना चाहते है तथा अन्य प्रदेशों के अपने जिले में आना चाहते है। इसके लिए शासन द्वारा निर्धारित  वेबसाइट पर अपना विवरण अपलोड कर सकते है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होने सभी उप जिलाधिकारी तथा वीडीओ को निर्देशित किया है कि अपने स्तर से लेखपालों एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देशित कर दे कि इस वेबसाइट का गाॅव में व्यापक प्रचार-प्रसार करा दें


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form