जौनपुर में युवक की हत्या

ईंट-पत्थर से मारकर युवक की हत्या


जौनपुर। केराकत कस्बे के नालापार मोहल्ले में शुक्रवार की सुबह दरवाजे से मिट्टी खोदने का विरोध करने पर युवक की पड़ोसी ने ईंट-पत्थर से मारकर हत्या कर दी। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपित के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की। बताते है कि नालापार मोहल्ले में बाबाघाट के पास एक मनबढ़ युवक सुबह करीब साढ़े दस बजे अपने घर के सामने मिट्टी पाट रहा था। मिट्टी की कमी होने पर वह घर के सामने रमेश कुमार (35) के दरवाजे से मिट्टी खोदने लगा। रमेश के एतराज करने पर दोनों में कहासुनी होने लगी। बात बढ़कर हाथापाई तक पहुंच गई। आरोप है कि इसी दौरान मनोज कुमार ने रमेश कुमार के सिर व सीने पर ईंट-पत्थर से प्रहार करने लगा। रमेश गहरी चोटों से मरणासन्न हो गया। सूचना पर डाक्टर एंबुलेंस सहित मौके पर पहुंच गए। उन्होंने देखते ही रमेश को मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपित मनोज कुमार के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। कोतवाल बिद कुमार का कहना है कि नाली साफ करने के मामूली विवाद में कहासुनी होने पर आरोपित के धक्का देने से रमेश गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। लोंगो का कहना हे कि रमेश को मुम्बई से मौत खींच ला


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form