कई मोहल्लों में बांटा गया ईद किट
जौनपुर। एआईएमआईएम जिला इकाई के द्वारा ईद के मौके पर ईद किट बांटा गया। शहर के कई मुहल्लों में तथा सदर विधानसभा व शाहगंज विधानसभा के दर्जनो गावँ में ईद किट का वितरण किया गया। जिलाध्यक्ष इमरान बन्टी ने बताया कि सदर व शाहगंज विधानसभा के पारा, अरन्द,सहवें,बारा, रफीपुर सुम्बुलपुर गावँ में ईद किट का वितरण किया गया।वहीं शहर के मुल्ला टोला, मुफ्तीमोहल्ला,अर्जन,कटघरा तारापुर,शाही ईदगाह,कालीचबाद सहित दर्जनों मोहल्लों में ईद किट बांटी गई।उन्होंने बताया कि एक अप्रैल से लगातार राशन वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा है। ईद के अवसर पर 500 ईद किट का वितरण किया गया। जिसमें सेवई,चीनी,घी, मटर, पापड़,मेवा डाल कर किट तैयार किया गया है। उन्होंने अपील किया कि लॉक डाउन का पालन करते हुए घरों में रहे।जरूरत हो तभी बाहर निकलें