जौनपुर, आधा दर्जन और पॉजिटीव निकले

आधा दर्जन और कोरोना पॉजिटिव
 जौनपुर। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या तेजी से बढ़ रहा है, शनिवार को आये रिपोर्ट में छह और लोग कोविड 19 मरीज पाए गए है।  एक साथ आधा दर्जन मरीज होने की पुष्टि होते ही जिला प्रशासन और स्वस्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है। जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या 23 हो गई है जिसमे 8 मरीज ठीक हो चुके है।      अब तक जौनपुर ऑरेंज जोन था लेकिन मरीजो की संख्या में हो रहे इजाफे से जल्द ही रेड जोन हो जाएगा।  कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वालों में रामपुर ब्लाक के हथेरा निवासी कुलदीप सिंह और पृथ्वीपुर निवासी सोनू सिंह, सिरकोनी ब्लाक के विशुनपुर निवासी श्रवण कुमार चैबे और लोहरातला निवासी रामनरेश, मछलीशहर ब्लाक के जहंसापुर  निवासी सरोजा पटेल और रामनगर ब्लाक के बशापुर निवासी सम्पत, मुम्बई से आये लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form