ऐसे समय में जब सभी देश अभूतपूर्व संकट से जूझ रहे हैं , पाकिस्तान की नापाक हरकतें यथावत बनी हुई हैं । भारतीय आर्मी के हवाले से प्राप्त खबर के अनुसार कश्मीर की वादियों में भारतीय जवानों की शहादत बदस्तूर जारी है।
कश्मीर के कुपवाड़ा स्थित हंदवाड़ा से 18 घंटे चली मुठभेड़ में कर्नल, मेजर तथा सब इंस्पेकटर सहित पांच जवान शहीद हो गए। भारतीय सेना और कश्मीर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में दोनों अतांकवादियों को मार गिराया गया है।