बस्तीः उत्तर प्रदेश
स्वास्थ्य जागरूकता एवं समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन को नीति आयोग से मान्यता मिली है। संस्था के बारे सभी आवश्यक जानकारियो व गतिविधियों का मूल्यांकन करने के उपरान्त आयोग की ओर से यूनिक आईडी जारी की गयी है। फाउण्डेशन के चेयरमैन रंजीत श्रीवास्तव ने कहा कि संस्था की ओर से रेडक्रास के सहयोग से अनेकों कार्यशालायें आयोजित की गयी हैं, रक्तदान, आपदा के समय जागरूकता व राहत सामग्री के वितरण व प्राथमिक चिकित्सा आदि सेवाओं के जरिये एक अलग पहचान अर्जित की गयी है।
इससे पहले संस्था सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, सेक्शन 21 (1860) के तहत एनजीओ, आईएसओ, कॉपीराइट एमएचआरडी से लैस है। कोरोना वायरस से फैले संक्रमण से जनमानस को बचाने, उन्हे जागरूक करने तथा राहत व सुरक्षा सामग्री वितरित करने की दिशा में संस्था ने जनसहयोग व निजी संसाधानों से सराहनीय कार्य किया है। इसके लिये फाउण्डेशन की पूरी टीम बधाई की पात्र है। भविष्य में भी ऐसे कार्य निरन्तर जारी रहेंगे। उन्होने जिलाध्यक्ष अपूर्व शुक्ल की पूरी टीम की आपसी एका, योगदान व फाउण्डेशन से जुड़े चिकित्सकों के प्रति आभार जताया है। संस्था को नीति आयोग से मान्यता प्राप्त होने पर डा. अश्वनी सिंह, आईएमए अध्यक्ष डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव, डा. नवीन कुमार, डा. पीके श्रीवास्तव, डा. दीपक श्रीवास्तव, डा. प्रमोद चौधरी, डा. दिनेश चन्द्र श्रीवास्तव, डा. बीएच रिज़वी, डा. आरएन चौधरी, डा. विवेक गौरव सचान आदि ने बधाई दिया है।