बस्ती,उत्तर प्रदेश
विक्रम जोत में होटल युवराज पैलेस के मालिक हनुमान सिंह की फैजाबाद आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।विजली का तार छूने से मौत का मामला आ रहा सामने। एक माह पूर्व जमीनी विवाद के बाद एक सप्ताह जेल में रहने के बाद से ही अवसादग्रस्त रह रहे थे हनुमान।दबे जुबान में पुलिसिया दबाव की भी बात कर रहे हनुमान समर्थक।