बस्ती, 10 मई। जिला फुटबाल संघ एवं एथलटिक्स एसोसिएशन बस्ती के सचिव एवं ग्रामीण बैंक अधिकारी श्री सुनील सिंह का कल दिनांक 09.05.2020 को रात्रि 9.30 बजे देहान्त हो गया वे काफी दिनों से बीमार थे तथा किड़नी की बीमारी से ग्रसित थे। सुनील सिंह एक मृदुभाषी एवं बहुआयामी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे। वे जनपद में सन् 1978 से खेल से जुड़े थे, उन्होंने प्रदेश स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक फुटबाल एवं एथलेटिक्स व अन्य खेलों में अपनी जबरदस्त उपस्थिति दर्ज करायी। उनकी आकस्मिक देहान्त से पूरा खेलजगत विशेषकर बस्ती व पूरे प्रदेश के खिलाड़ी व प्रदेश फुटबाल संघ हतप्रभ है। उन्होंने खेलों में बहुत समय तक अपना योगदान दिया वह एक पर्वतारोही भी थे अभी कुछ वर्ष पूर्व ही उन्होंने कैलाशमान सरोवर की यात्रा भी की थी, उनका निधन खेल संस्था और खेल जगत के लिये बहुत बड़ी क्षति है, जिसने एक साहसिक और विनम्रता से भरा एक ऐसा अद्भुत व्यक्ति खो दिया है। आज उनकी अन्त्येमूतििड़घाट पर कर दी गयी जिसमें करोना वायरस को ध्यान में रखते हुये फिजिकल डिस्टेस्ंिग का पूरा ध्यान रखा गया। उनके निधन पर जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष डा0 अनिल कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में उनके आवास पर एक प्रार्थना सभा/शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने ने कहा कि आज जिला फुटबाल संघ ने एक बहुप्रतिभा के धनी खेलप्रमी व्यक्ति को खो दिया उनका खेल के प्रति लगाव जनपद के सभी खिलाडि़यों में लम्बे समय तक बना रहेगा। शोकसभा में जिला फुटबाल संघ के संयुक्त सचिव मनोज कुमार, इरशाद अहमद, गोरख यादव, महेन्द्र सिंह, शिव शंकर यादव, मो0 तहजीब, कालीचरन यादव, सभासद सोनू पाण्डेय, दिलीप चैहान, संजय श्रीवास्त, विजय कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह सहित जिले तमाम खेलप्रमी उपस्थित रहे तथा कर्मचारी संघ से मंत्री लौटू प्रसाद एवं राजेश श्रीवास्तव भी प्रार्थना सभा में उपस्थित रहे।