होमगार्ड की हत्या का अभियुक्त गिरफ्तार
जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के सूचितपुर गांव निवासी होमगार्ड पंचम चैहान की हत्या के आरोपियों में से एक को केराकत पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। उसे जेल भेज दिया गया। पकड़े गए अभियुक्त का नाम राजेन्द्र मौर्या है। वह मुफ्टिगंज के गद्दोपुर गांव का रहने वाला है। पुलिस ने रात में उसे उसके घर से ही पकड़ लिया। उसे जेल भेज दिया गया है। 52 साल के होमगार्ड पंचम चैहान की पिछले साल उनके घर में सोते समय गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। उनकी पत्नी ने तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। कोतवाली थाना क्षेत्र के एसएसआई हरि प्रकाश यादव मामले की जांच कर रहे थे।