होम को रन टीन मे कि गड़बड़ी तो घर से उठाकर संस्थाओ मे रखा जाएगा

ती 27 मई 2020,सू.वि., होम कोरोन्टाईन का उल्लघंन करने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी आरआरटी एम्बुलेन्स भेजकर उस व्यक्ति को इंस्टिट्यूशनल कोरोन्टाईन करेंगे। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। अधिकारियों को भेजे गये निर्देश में उन्होने कहा है कि होम कोरोन्टाईन का पालन न करने पर महामारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही भी की जायेंगी।


उन्होने बताया कि होम कोरोन्टाईन का पालन न करने वाले व्यक्ति के संबंध में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नं0-05542-287774 पर सूचित किया जायेंगा। इस सूचना पर प्रभारी चिकित्सा द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जायेंगी।


उन्होने बताया कि सदर तहसील में सरस्वती विद्या मंदिर, सिटी मान्टेसरी स्कूल, हर्रैया तहसील में अयोध्या प्रसाद दूबे इण्टर कालेज मझौआ तथा श्रीमती चन्द्रप्रभा मेमोरियल स्कूल, रूधौली में दिलेश्वरी इण्टर कालेज तथा भानपुर में सावित्रि विद्या विहार को कोरोन्टाईन सेण्टर निर्धारित किया गया है।


उन्होने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रतिदिन टेªन से आने वाले प्रवासी कामगारों की सूचना डीपीआरओ को भेजेंगे। इसके अलावा निगरानी समितियों से लेखपाल सूचना प्राप्त कर उपलब्ध करायेंगे। संबंधित खण्ड विकास अधिकारी प्रतिदिन की सूचना डीपीआरओ कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form