गुटबाजी के चलते युवक की पीट कर हत्या
जौनपुर। केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के पचवर गांव में लाठी डंडे से पीटकर एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक के पिता की तहरीर पर गांव के ही सात लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना के बाद से गांव में तनाव है। पुलिस अधीक्षक ने गांव पहुंचकर मौका मुआयना किया। बताते है कि पचवर गांव का 22 वर्षीय सिकंदर सरोज बीती देर शाम गांव के रेलवे क्रासिंग के पास टहल रहा था। उसी समय गांव के चार पांच युवक मुंह बांधकर उसके पास पहुंचे और बुरी तरह पिटाई कर दी। परिजन उसे बनारस अस्पताल ले जा रहे थे कि उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो गांव में कोहराम मच गया। मृतक के पिता ने गांव के राममूर्ति सरोज, अजय सरोज, विजय सरोज, प्रदीप सिंह, शालू सरोज, आलोक सरोज और नीरज सरोज के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। चर्चा है कि गुटबाजी के चलते सिकंदर सरोज की पीट पीट कर हत्या की गई है। मृतक अविवाहित और प्रभावशाली था। घटना के बाद से गांव में तनाव है। कोतवाली पुलिस आरोपितो की तलाश में जुट गई है। उधर पुलिस अधीक्षक और सीओ ने दोपहर गांव में पहुंचकर मौका मुआयना किया।