ग्रामीण पत्रकार एशोसियेशन बस्ती ने अपने संस्थापक को नमन कर दिया श्रद्धांजलि

श्रद्धा के साथ मनायी गयी ग्रापए संस्थापक की पुण्य तिथि


(बस्ती)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वरलाल की 32वीं पुण्य तिथि जिला मुख्यालय सहित विभिन्न तहसीलों एवं ब्लाॅकों में श्रद्धा के साथ मनायी गयी। संस्थापक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि देने के बाद उनके जीवन चरित्र पर विस्तार से चर्चा किया गया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में हर्रैया में पुण्य तिथि मनायी गयी। उन्होंनें संस्थापक के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद उनके जीवन चरित्र पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि बाबू बालेश्वरलाल ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की स्थापना कर ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को एक जुट करते हुए ऐसा संगठन तैयार किया जो मजबूती से पत्रकारो के हक की लड़ाई लड़ रहा है। विद्यालय के प्रबन्धक/शिक्षक समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय ने भी संस्थापक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि देने के बाद कहा कि बाबू बालेश्वरलाल ग्रामीण पत्रकारो को इतना मजबूत संगठन प्रदान करने वाले पुरोधा थे कि आज ग्रामीण पत्रकार का स्वाभिमान सुरक्षित है। कार्यक्रम का संचालन तहसील महामंत्री अनिल कुमार पाण्डेय ने किया। वरिष्ठ पत्रकार जनार्दन पाण्डेय, सत्यदेव शुक्ल, केडी मिश्र, शक्तिशरण उपाध्याय, प्रेम सागर पाठक, पारसनाथ मौर्य, पवन कुमार वर्मा, संजय मिश्र, दिवाकर पाण्डेय, विकास पाण्डेय, देवव्रत तिवारी, आदित्यमणि तिवारी, प्रिन्स तिवारी, विवेक पाण्डेय सहित तमाम लोगो ने स्व. बाबू बालेश्वर लाल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि अर्पित किया। दुबौलिया प्रतिनिधि के अनुसार सीएचसी मझियार परिसर में सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। पत्रकार एस.एन. द्विवेदी ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों के समक्ष अनेक चुनौतियां रहती है। उनके लिए ऐसे संगठन की जरूरत है जहां पत्रकार एक मंचीय विचारो समस्याओं को साझा कर एक जुटता कायम रखते हुए निष्पक्ष लेखन का कार्य करते रहें। इसी उद्देश्य से बाबू बालेश्वरलाल ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का स्थापना किया था। हमे इस संगठन को मजबूत बनाए रखना होगा। इसके पूर्व उन्होंनें संस्थापक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि अर्पित किया। आनन्द शुक्ल, मो. इद्रीश सिद्दीकी, राज नरायन यादव, सुरेन्द्र सिंह, मो. इमरान, महेन्द्र उपाध्याय, कृष्ण दत्त दूबे, हिमांशु दूबे ने भी श्रद्धाजंलि अर्पित किया। भानपुर प्रतिनिधि के अनुसार तहसील अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सोनहा डाक बंगले पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गिरिजेश त्रिपाठी, प्रशान्त पाण्डेय, विमलेश श्रीवास्तव, अनूप लाल, शैलेन्द्र पाण्डेय, बजरंगीलाल, अजय पाण्डेय, अनिल श्रीवास्तव, प्रदीप पाण्डेय, समाजसेवी सुरेश चन्द्र गुप्ता ने स्व. बाबू बालेश्वरलाल के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। बस्ती कार्यालय के अनुसार प्रेसक्लब सभागार में मंडलीय उपाध्यक्ष डाॅ. एस.के. सिंह व महामंत्री पंकज त्रिपाठी ने बाबू बालेश्वरलाल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। उन्होंनें संस्थापक के जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर विधि सलाहकार कुलदीप सिंह, राजन, सुनील बरनवाल आदि लोग उपस्थित रहे, बस्ती सदर तहसील अध्यक्ष अजीतमणि त्रिपाठी ने महादेवा बाजार में कार्यक्रम आयोजित कर संस्थापक बाबू बालेश्वरलाल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि दिया। उन्होंनें उनके कृत्यों पर विस्तार से चर्चा किया। कार्यक्रम में लालगंज। इस अवसर पर ,बेचूलाल अग्रहरी, ओम प्रकाश सिंह, राजा राम कनौजिया, द्वरिका प्रसाद शुक्ल, संजय कुमार उपाध्याय, गोरख नाथ पांडेय सहित तमाम लोगो ने बाबू बालेश्वर श्रद्धा सुमन अर्पित किया


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form