गोरखपुर में भी संक्रमण की बढ़त

किलेबंदी के बाद भी गोरखपुर में बढ़ती जा रही है कोरोना पॉजीटिव की संख्या, 4 मौत, संक्रमित 


 


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। मुख्यमंत्री के शख्त निर्देशो के बाद भी गोरखपुर में कोरोना अपना पांव पसारता जा रहा है। जिले जे सभी प्रवेशद्वारों पर पुलिस की ऐसी किलेबंदी कि शहर के अलावा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिना पास के बाहरी व्यक्ति नही जा सकते। कल तक जिले में जहां कोरोना पॉजीटिव रोगियों की संख्या 45 थी। सोमवार को 8 और कोरोना पॉजीटिव रोगी मिलने से यह आंकड़ा 53 का हो गया। नागरिकों में इस बात का दहशत बढ़ता जा रहा है। हर कोई दूसरे अपरिचित व्यक्ति को संदेह से देख रहा है। मुख्य चिकित्सक अधिकारी गोरखपुर श्रीकांत तिवारी ने बताया कि आज की रिपोर्ट आने के बाद टोटल पॉजीटिव रोगियों की संख्या 53 हो गयी है। गोरखपुर में कोरोना से अभी तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। 6 लोग अभी तक ठीक होकर अपने घर भी जा चुके है। इस समय गोरखपुर में एक्टिव केसों की संख्या 43 है,  54 लोग जांच के बाद नेगेटिव पाए गए। सोमवार को 8 नये कोरोना रोगी पाए गए हैं। जिसमें उनवल से 1 खजनी 2,नवापारा 2, पिपराईच 1,पीपीगंज 1,जंगल कौड़िया से 1 मरीज मिले हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form