एक दर्जन पुलिस उपनिरीक्षक बदले

जौनपुर, उत्तर प्रदेश


एक दर्जन एसआई और इन्सपेक्टर के कार्यक्षेत्र बदले  
जौनपुर । पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने लचर होती जा रही कानून व्यवस्था में सुधार  के लिए थाना प्रभारी और चैकी इंचार्ज सहित एक दर्जन के कार्य क्षेत्र बदल दिया है। पुलिस के अनुसार बक्शा थानाध्यक्ष शशि चन्द चैधरी को पुलिस लाइन भेजा गया, जबकि उनके स्थान पर  विजय शंकर सिंह को प्रभारी निरीक्षक बक्शा बनाया गया।  राजेश कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक मीरगंज का प्रभार सौपा गया है तथा अरविंद कुमार वर्मा को थाना अध्यक्ष मीरगंज से पुलिस लाइन भेजा गया। इसी प्रकार   विनोद कुमार को पुलिस लाइन से निरीक्षक अपराध बदलापुर,  उपनिरीक्षक दिनेश कुमार को पुलिस लाइन से थाना सिंगरामऊ, उपनिरीक्षक बृजेश कुमार त्रिपाठी को पुलिस लाइन से प्रभारी चैकी इंचार्ज भाऊ पुर थाना नेवढ़िया,   सुरेश कुमार सिंह को पुलिस लाइन से थाना सुरेरी तथा महेंद्र यादव पुलिस लाइन से थाना सुरेरी भेजे गये है।   उपनिरीक्षक हरिशंकर यादव को विधि प्रकोष्ठ से थाना बदलापुर , उपनिरीक्षक राम जी सैनी को चैकी प्रभारी टीडी कॉलेज से पुलिस लाइन जबकि उपनिरीक्षक  विक्रम लक्ष्मण सिंह को थाना लाइन बाजार से प्रभारी चैकी इंचार्ज टीडी कॉलेज लाइन बाजार का कार्यभार सौपा गया  है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form