दोस्त को मारा गोली चार गिरफ्तार

 जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली के सरांवा गांव में शुक्रवार की रात दो पक्षों में विवाद हो गया था। जिसमें आरोपित पक्ष ने अपने दोस्त के हाथ पर गोली मारकर दूसरे पक्ष को फंसाने के प्रयास किया किंतु पुलिस ने तत्परता से एक आरोपित को छोड़ चार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उक्त गांव के जयनारायण यादव व विपिन यादव में पुरानी रंजिश को लेकर काफी वर्षो से विवाद चल रहा था। रात दस बजे किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया था। जिसके बाद आरोपित पक्ष ने अपने चार दोस्तों को बुलाकर उनके साथ जमकर दावत उड़ाई व पार्टी की। कुछ समय बाद सभी आरोपित जयनारायण के घर पर पहुंच दो राउंड फायरिंग कर अपने ही दोस्त सूरज पाठक के हाथ मे गोली मार घायल कर जयनारायण पक्ष पर गोली मारने का आरोप मढ़ने का प्रयास किया। इसी दौरान फायरिंग की सूचना कोतवाली पुलिस को मिल गई। घटना की सूचना पर भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे कोतवाल विजय कुमार चैरसिया ने मामले की पूरी छानबीन की और जयनारायण की तहरीर पर विपिन यादव, प्रवेश, सूरज, पवन, सुनील यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। सूरज पाठक का सीएचसी में इलाज करवाया। इलाज के बाद पुलिस चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वही जबकि घटना का मुख्य आरोपित विपिन यादव असलहे के साथ फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form