जौनपुर,
गत दिनों छेड़खानी को लेकर कर के दो पक्षों में मारपीट के मामले ने गंभीर रूप ले लिया। इसमें सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया दोनों पक्षों ने कोतवाली जौनपुर में तहरीर देकर
यफ आई आर कराया है। मामला केराकत तहसील के कोतवाली थाना क्षेत्र का है जिस से लेकर विनोद कुमार और प्रमोद कुमार अच्छेलाल से पूछताछ करके विवाद होगा जिस पर अविनाश ने दोनों पक्षों के पिटाई कर दी और बाद में दोनों प्रमोद अच्छे लाल गौर अविनाश को घायल कर दिया दोनों पक्षों के खिलाफ एफआइआर दर्ज है ।