डाबर ने मास्क,सेनेटाइनर बांटे

24 डिब्बे च्यवनप्राश दिया
जौनपुर । डाबर इंडिया लिमिटेड कम्पनी द्वारा जरूरतमंदो में वितरण हेतु 24 डिब्बे च्यवनप्राश तथा 48 सैनिटिजेर जिलाधकारी दिनेश कुमार सिंह को उपलब्ध कराया गया।  इस अवसर पर कंपनी के जौनपुर जिले अधिकारी रवि जायसवाल, रविकांत गिरी, कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर पंकज सिंह और शिशिर गुप्ता, अजय सिंह आदि मौजूद रहे।
आठ मई से समिति दायदे में खुलेगा दीवानी न्यायालय
जौनपुर।  जनपद न्यायाधीश मदन पाल सिंह ने बताया है कि महा निबंधक   उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा महामारी कोविड-19 से प्रभावित प्रदेश के समस्त जनपद न्यायालयों में 08 मई  से न्यायिक कार्य प्रारंभ किए जाने के संबंध में मार्गदर्शक बिंदु निर्धारित किए गए हैं। जनपद जौनपुर को ऑरेंज जोन में रखा गया है। उक्त के आधार पर   न्यायालय से प्राप्त उपरोक्त पत्र में ऑरेंज जोन में स्थित जनपद न्यायालयों में 8 मई  से अग्रिम आदेश तक न्यायिक कार्य संपादित किए जाने हेतु खोला जाना है। किसी तिथि में नियत किए गए वादों में अधिकृत अधिवक्ता गण को ही न्यायालय परिसर में स्थित आभासी न्यायालय के रूप में चिन्हित किए गए कक्ष में उपस्थित होने की अनुमति प्रदान की जाएगी। हेरिटेज भवन में केंद्रीय नजारत अनुभाग से लगा हुआ न्यायालय, जो अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, पंचम के न्यायालय हेतु निर्धारित था और जिसे अब अतिरिक्त विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्टध्रेंप, द्वितीय जौनपुर के न्यायालय हेतु निर्धारित किया गया है, को प्रश्न गत अवधि में आभासी न्यायालय न्यायालय के रूप में चयनित किया गया है  । उक्त विवरण जनपद न्यायालय की वेबसाइट पर प्रकाशित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि वादकारियों अथवा अन्य प्रतिनिधियों का न्यायालय परिसर अथवा न्यायालय कक्ष में प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा सिस्टम ऑफिसर को निर्देशित किया है कि इस आदेश द्वारा निर्धारित की गई व्यवस्था को जनपद न्यायालय की वेबसाइट पर सूचनार्थ अपलोड क


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form