बस्ती,उत्तर प्रदेश
बस्ती 04 मई 2020 सू०वि०, जनपद के बेरोजगार व्यक्ति प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत आनलाइन आवेदन कर सकते है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होने बताया कि कपनचउेउमण्नचेकबण्हवअण्पद वेबसाइट पर क्लिक करके आवेदन किया जा सकता है।
उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में उद्योग स्थापना के लिए अधिकतम 25 लाख तथा सेवा क्षेत्र के लिए 10 लाख रूपये ऋण दिया जा सकता है। इसमें 15 से 35 प्रतिशत तक अनुदान देय है। आवेदन की उम्र 18 वर्ष तथा शैक्षिक योग्यता कम से कम हाईस्कूल होना चाहिए।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में उद्योग के लिए 25 लाख तथा सेवा क्षेत्र के लिए 10 लाख ऋण दिया जाता है। कुल प्रोजेक्ट लागत का 25 प्रतिशत तक अनुदान देय है। एक जनपद एक उत्पाद योजना में 150 लाख रूपये तक उद्योग, सेवा, व्यवसाय स्थापित करने के लिए ऋण हेतु आवेदन किया जा सकता है। इसमें भी 10 से 25 प्रतिशत तक अनुदान देय है।