बस्ती में लगेंगे 27 लाख पौधे

बस्ती,, उत्तर प्रदेश


 


          बस्ती जिले में इस वर्ष 27.30 लाख पौधे लगाये जायेंगे। 


जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में उक्त जानकारी देते हुए       जिलाधिकारी बस्ती आशुतोष निरंजन ने सभी विभागीयअधिकारियों को अभी से इसकी तैयारी करने का निर्देश दिया है। विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में उन्होने कहा कि वृक्षारोपण के प्रति मा0 मुख्यमंत्री जी बेहद सम्वेदनशील है तथा यह शासन की सर्वेाच्च प्राथमिकता भी है। इसलिए किसी प्रकार की शिथिलता न बरते। 
उन्होने कहा कि 01 से 07 जुलाई के बीच वृक्षारोपण के इस लक्ष्य को पूरा किया जाना है। उन्होने निर्देश दिया कि गड्ढा खुदाई, पौध की व्यवस्था तथा उसकी सुरक्षा को लेकर सभी कार्यालयाध्यक्ष माईक्रो प्लान तैयार कर एक सप्ताह में जमा करें। उन्होने बताया कि वन विभाग 10 लाख, ग्राम्य एवं राजस्व विभाग लगभग 13 लाख, कृषि 02 लाख तथा शेष लक्ष्य शिक्षा, रेशम, उद्यान आदि विभाग द्वारा पूरा किया जायेंगा। 
 
उन्होने कहा कि सभी पौधे वन विभाग द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराये जायेंगे। उन्होने विभागीय अधिकारियों से अपील किया कि वे वृक्षारोपण को विभागीय कार्यक्रम न मानते हुए इसे जनसमुदाय से जोड़ने का काम करे ताकि प्रत्येक व्यक्ति इस अभियान से जुड़ सके। इस अभियान में महिला स्वयं सहायता समूहो, एनसीसी,        एनएसएस, स्काउड गाइड का भी सहयोग लिया जायेंगा। 
 सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने बताया कि महिला स्वयं सहायता समूहो द्वारा भी प्राईवेट नर्सरी का काम किया जा रहा है। कोरोना वायरस के कारण प्रवासी मजदूरों को माली की ट्रेनिंग दिलाकर उन्हें नर्सरी के काम से जोड़ा जा सकता है। 


 बैठक का संचालन प्रभागीय वनाधिकारी नवीन कुमार ने किया। बैठक में एएसपी पंकज, पीडी आरपी सिंह, जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, उपायुक्त मनरेगा इन्द्रपाल सिंह, डाॅ0 बृजभूषण मौर्या, उदय प्रकाश पासवान, विनय सिंह, ईओ नगर पालिका अखिलेश त्रिपाठी, सभी खण्ड विकास अधिकारी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। 


                       


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form