बस्ती के दंतज्ञ भी नि:शुल्क परामर्श देगे

बस्ती,उत्तर प्रदेश


बस्ती। सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र कुमार यादव की पहल पर दंत चिकित्सकों ने रोगियों को ऑन लाइन चिकित्सकीय परामर्श देने की घोषणा किया है। शनिवार को जितेन्द्र ने विमल पाण्डेय के साथ जिलाधिकारी को इण्डियन डेन्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. विनायक  जायसवाल द्वारा दिये गये सहमति पत्र को जिलाधिकारी को सौंपा। पत्र में दंत चिकित्सकांे के नाम व मोबाइल नम्बर है जिससे मरीज घर बैठे अपना उपचार करा सकेंगे।
एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. विनायक  जायसवाल ने समर्थन पत्र में कहा है कि दंत चिकित्सक यह सेवा निःशुल्क देंगे। मरीज डा. के.पी. शुक्ला के मोबाइल नम्बर 9792325082, डा. विनायक जायसवाल -9452210240, डा. दुर्गेश पाण्डेय- 9451862157, डा. विकास गौड़- 9889702691, डा. एसपी. सिंह 8707513317, डा. शशांक त्रिपाठी 9532506851, डा. रजत कुमार श्रीवास्तव- 9936216446, डा. प्रदीप सिंह- 8299780853, डा. वाई.एन. पाण्डेय- 9838803939, डा. एजाज अहमद- 8182016215, डा. कृष्णा 9919814280, डा. एस.के. वर्मा -7985356845, डा. भानुजा त्रिपाठी- 8604717632, डा.   कुशा जायसवाल 9260900426, डा. गिरजेश आर्या के मोबाइल नम्बर 9628965800 पर दिन में 10 बजे से 2 बजे तक फोन पर  परामर्श ले सकते हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form