बस्ती,उत्तर प्रदेश
अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही और जिम्मेदारियों से बचते हुए जनता और समाज का असहयोग करने के कारण कंपनी बाग स्थित दवा की दुकान ओम मेडिकोज का पंजीयन निलंबित कर
दिया गया है।
उक्त सूचना जिला लाइसेंस अधिकारी उ/मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जारी की गई है बताया गया है कि लाके डाउन के दौरान घर घर हवा की आपूर्ति न करने और बीमारों को परेशान करने और
देने का भी आरोप ओम मेडिकोज पर है।