भ्रष्टाचार की भेट चढ़ा नवनिर्मित पिक शौचालय
जौनपुर। एक तरफ जहां केंद्र व प्रदेश सरकार स्वच्छ भारत अभियान के लिए पानी की तरह पैसे बहा रही हैं वहीं इसके जिम्मेदार इसे किस तरह अमलीजामा पहना रहे हैं इसका जीवंत उदाहरण है नगर पंचायत खेतासराय। जहां एक महिलाओं के लिए बनाया गया नवनिर्मित पिक शौचालय उद्घाटन से पहले ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। ऐसे में निर्माण व गुणवत्ता पर तरह-तरह के सवालिया निशान उठ रहे हैं।
खेतासराय-शाहगंज मुख्य मार्ग पर नवनिर्मित पिक शौचालय पूरी तरह से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। सोमवार को हल्की वर्षा से अचानक धराशाई हो गया, जिसको लेकर नगर में सरकार व जिम्मेदारों के प्रति लोग चुटकी लेते नजर आ रहे हैं। मुख्य मार्ग पर स्थित अरिहंत इंटर कालेज के ठीक सामने स्वच्छता अभियान के तहत महिलाओं के लिए एक पिक शौचालय का निर्माण कराया गया था जो पिक शौचालय होने का समूचे कस्बा में इकलौता उदाहरण पेश कर रहा था लेकिन ठेकेदार द्वारा इस कदर मनमानी किया गया कि भ्रष्टाचार की पूरी तरह कलई खुल गई। यह मामला तब उजागर हुआ जब मंगलवार की रात आंधी-पानी के बाद जमींदोज हो गया। यदि गुणवत्तायुक्त बनता तो शायद ही गिरता लेकिन उद्घाटन से पहले नवनिर्मित पिक शौचालय ढह जाना जिम्मेदारों को सवालों के कटघरे में खड़ा कर रहा है। अभी हाल ही में बनकर तैयार हुआ था शिलापट्ट भी लग चुका था, महऽा उद्घाटन के लिए रुका हुआ था।