बैठक में भौतिक दूरी की उड़ी धज्जियां

बैठक के बाद सोशल डिस्टेंस की उड़ाई धज्जियां  
जौनपुर । मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला द्वारा सुइथाकला विकासखण्ड के गांवों में मनरेगा विकास कार्यो में तेजी लाने एवं लाकडाउन के दौरान ज्यादा संख्या में लोगों को रोजगार देने के लिए गुरूवार की रात में विकासखण्ड सभागार में ग्राम प्रधान एवं विकासखण्ड के बहुसंख्यक कर्मचारियों की उपस्थिति में समीक्षा बैठक की गई।सीडीओ द्वारा कहे जाने के बाद भी  बैठक से पूर्व तथा समाप्ति के उपरांत सोसल डिस्टेंस की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई । बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने लाकडाउन के दौरान मनरेगा विकास कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया।उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मनरेगा विकास कार्यो में तेजी लाने से जहां लोगों को रोजगार मिलेगा वहीं विकास कार्यो को गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि जल संरक्षण हेतु तालाबों की खुदाई,चकमार्गों का निर्माण तथा वृक्षारोपण का कार्य प्रमुखता से शुरू कराएं। प्रदेश में 25करोड़ पौधरोपण के सापेक्ष जनपद जौनपुर में भी 15 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित है। गौरतलब है कि लाकडाउन की अवधि में जिलाधिकारी की कार्यशैली से क्षुब्ध  प्रधान संगठनों द्वारा मनरेगा कार्य का बहिष्कार किया गया था, फलस्वरूप पूरे जनपद में विकासकार्य अवरूद्ध हो गये थे,हालांकि चार दिन पहले जिलाधिकारी द्वारा प्रधान संगठनों से सौहार्दपूर्ण वार्ता के उपरांत पुनः मनरेगा विकास कार्यो को शुरू करने की सहमति बनी थी। विकासखण्ड सुइथाकला के सभागार में चल रही बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रधानों के कार्य बहिष्कार प्रकरण में अनजान बने रहे और गांवों में विकास कार्य ठप रहने से एडीओ पंचायत रमा शंकर सिंह समेत ग्राम सचिवों व रोजगार सेवकों पर अपना गुस्सा उतारा। मुख्य विकास अधिकारी ने  रोजगार सेवकों द्वारा डिमांड न जारी किए जाने तथा प्रति मजदूर प्रति दिवस कितने वर्गमीटर काम करना है,इसके विषय में पूछे जाने पर महिला रोजगार सेवक समेत सभी मौन धारण कर लिए वहीं ग्राम पंचायत अधिकारियों ने कई गांवों में रोजगार सेवक न होने की समस्या बताई जिस पर सीडीओ ने उन सभी गांवों में तत्काल मेट बनाकर मनरेगा विकास कार्यो को शुरू करने का आदेश दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने   उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि फर्जी सूचनाओं के आधार पर किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी तथा मनरेगा मजदूरी का भुगतान एक हफ्ते के भीतर कर दिया जाएगा।  बैठक   के उपरांत सवायन गांव के प्रधान ललित दीक्षित ने सुइथाकला की महिला ग्राम प्रधान शीला यादव के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमें पर आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि राजनैतिक द्वेश वश कुछ लोगों के मौखिक बयान को हीं आधार मानकर  महिला ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया जो सरासर ज्यादती है। सलेमपुर गांव के प्रधान साहब लाल गुप्ता ने भी अपना विरोध जाहिर किया। मामले को गम्भीरता से लेते हुए सीडीओ ने स्वतः मामले पर विचार करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान अति.प्रभार खण्ड विकास अधिकारी राम दरस यादव अति.कार्यक्रम अधिकारी अंकित सिंह, कार्यालय वरिष्ठ सहायक दीनबंधु गुप्ता,लेखाकार अनिल सिंह,तकनीकी सहायक पुष्पेन्द्र यादव,कृष्ण कुमार तिवारी एडीओ पंचायत रमा शंकर सिंह,ग्राम विकास अधिकारी जय शंकर दयाल,सन्दीप कुमार,हरिश्चंद्र यादव,जितेन्द्र कुमार,राम बहादुर,हरेन्द्र प्रताप,राज कुमार,मोहम्मद साहिद,दीपक कुमार यादव समेत तमाम ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form