बैडमिण्टन खिलाड़ी ने दिये 25 हजार
जौनपुर। प्रदेश स्तरीय बैडमिण्टन खिलाड़ी राजेश साहू ‘राजू ने 25 हजार रूपये का योगदान दिया। श्री साहू का यह योगदान महामारी को लेकर लागू लॉक डाउन में परेशान जरूरतमन्दों को राशन वितरण करने के लिये दिया गया है। आशीष माली ने बताया कि श्री साहू द्वारा उपरोक्त धनराशि क्षेत्र के जरूरतमन्दों में राशन सामग्री बांटने हेतु दिया गया है। इसके अलावा श्री साहू द्वारा मां शीतला चैकियां धाम में होने वाले धार्मिक व सामाजिक कार्यों मंे बराबर की भागीदारी रहती है।