बहराइच उत्तर प्रदेश
बहराइच--बहराइच में दो और कोरोना पाजेटिव मरीज मिले,,,,दोनो जिले के प्राइवेट नर्सिंग होम में थे भर्ती,,,,,दोनो ने कोरोना वायरस की कराई थी प्राइवेट जाँच,,,,, दोनो की जाँच रिपोर्ट आई पाजिटिव,,,,,,बहराइच में कोरोना पाजिटिव की संख्या बढ़कर हुई 17,,,,,,दोनो प्राइवेट अस्पतालों को किया जा रहा है सील,,,,,,एक मरीज डॉक्टर रिजवान के प्राइवेट नर्सिंग होम पर था भर्ती,,,,,दूसरा मरीज डॉक्टर केडिया के प्राइवेट नर्सिंग होम पर था भर्ती,,,,,ये दोनों अर्थोपेटिक प्राइवेट नर्सिंग होम है यहाँ दो मरीज भर्ती थे दोनो का ऑपरेशन होना था,,,,कोरोना पाजिटिव होने की सी एम ओ बहराइच ने की पुष्टि।