बहराइच दीवानी न्यायालय,लॉक डाऊन के तहत वादों की तिथियां पुनर्निर्धारित

बहराइच,उत्तरप्रदेश


लाॅकडाउन के दृष्टिगत न्यायालयों में योजित वादों की तिथियाॅ हुईं पुनः निर्धारित
बहराइच 05 मई। जनपद न्यायाधीश बहराइच ने बताया कि भारत सरकार द्वारा लाॅकडाउन की अवधि को 17 मई 2020 तक बढ़ा देने के कारण जनपद न्यायालय बहराइच में स्थित समस्त न्यायालय, तहसील नानपारा व महसी में संचालित ग्राम न्यायालयों में 16 मई 2020 तक सुनवाई के लिए वादों की निर्धारित की गईं तिथियाॅ पुनः निर्धारित कर दी गयीं हैं।
जनपद न्यायाधीश ने बताया कि वादों की सुनवाई के लिए पूर्व निर्धारित तिथि 30 अप्रैल की अगली तिथि 01 जुलाई 2020, 01 मई की 02 जुलाई, 02 मई की 03 जुलाई, 04 मई की 04 जुलाई, 05 मई की 06 जुलाई, 06 मई की 07 जुलाई, 07 मई की 08 जुलाई, 08 मई की 09 जुलाई, 11 मई की 10 जुलाई, 12 मई की 13 जुलाई, 13 मई की 14 जुलाई, 14 मई की 15 जुलाई, 15 मई की 16 जुलाई तथा 16 मई 2020 की अगली सुनवाई तिथि 17 मई 2020 निर्धारित की गयी है।
जनपद न्यायाधीश ने बताया कि आपराधिक वादों की निर्धारित की गईं तिथियाॅ पुनः निर्धारित कर दी गयीं हैं। पूर्व निर्धारित तिथि 04 मई की अगली तिथि 04 जून 2020, 05 मई की 05 जून, 06 मई की 06 जून, 07 मई की 08 जून, 08 मई की 09 जून, 11 मई की 10 जून, 12 मई की 11 जून, 13 मई की 12 जून, 14 मई की 15 जून, 15 मई की 16 जून व 16 मई 2020 की अगली सुनवाई तिथि 17 जून 2020 निर्धारित की गयी है।
                     


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form