बहराइच।9 में आठ की रिपोर्ट पॉजिटीव


बहराइच  मुख्य चिकित्साधिकारी बहराइच ने बताया कि जनपद बहराइच में पाजिटिव पाये गये 09 मरीज़ों में से 08 मरीज़ों के सभी निकट सम्पर्कों के सैम्पल निगेटिव आ गये हैं। 01 मरीज़ विजय कुमार जो मुम्बई से लखैय्या जदीद ब्लाक रिसिया आया था उसके 61 सम्पर्क चिन्हित किये गये जिसमें से 48 का सैम्पल भेजा गया था। 14 की रिपोर्ट रिगेटिव प्राप्त हुई है। 34 की रिपोर्ट पेंडिन्ग है। आज 08 मरीज़ों के सैम्पल क्वारन्टाइन सेन्टर से जाॅच हेतु भेजे गये हैं।
सी.एम.ओ. डाॅ. सिंह ने बताया कि जनपद बहराइच में एल.-1 फैसिलिटी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चित्तौरा में भर्ती सभी 12 कोरोना पाजिटिव मरीज़ों की स्थिति सामान्य है। जिसमें 09 मरीज़ बहराइच और 03 मरीज़़ जनपद श्रावस्ती के हैं।
सीएमओ ने बताया कि इसके अलावा प्राईवेट अस्पतालों में इमरजेन्सी सेवा प्रदान करने के लिए 09 चिकित्सालयों के 17 चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे कोरोना रोकथाम के प्रोटोकाल का पालन करते हुए जनमानस को इमरजेन्सी सुविधा का लाभ दिया जा सके।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form