बाहर से आये मजदूरों की थर्मल स्क्रिनिग कर शारीरिक दूरी के पालन का निर्देश देकर उन्हें होम कोरन्टीन का निर्देश

बस्ती,उत्तर प्रदेश


बस्ती 04 मई 2020 सू०वि०, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन तथा पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने शिवहर्ष किसान डिग्री कालेज पहुॅचकर बाहर से आये हुए लगभग 100 मजदूरों के बारे में जानकारी प्राप्त किया। तहसीलदार पवन जायसवाल ने बताया कि सबका थर्मल स्किनिंग करते हुए होम कोरेन्टाइन के लिए उनको घर भेज दिया गया है। यह सभी मजदूर बाहर से आये थे तथा इन्हें होम कोरेन्टाइन के लिए कहा गया है।
उन्होने बताया कि सभी प्रवासी मजदूरों का डेटावेस तैयार कर लिया गया है। उनका नाम, पता, मो0नं0 कम्पयूटर में दर्ज कर लिया गया, आगे भी आने वाले मजदूरों का डेटावेस तैयार किया जाता रहेंगा ताकि किसी प्रकार की आवश्यकता होने पर उनसे सम्पर्क किया जा सके। इस अवसर पर एसडीएम सदर श्रीप्रकाश शुक्ला, सीओ गिरिश सिंह तथा नायब तहसीलदार एवं तहसील कर्मी भी उपस्थित रहे ।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने तहसील हर्रैया में घधौआ पुलिस चैकी पहुॅचकर वहाॅ प्रवासी मजदूरों के लिए हो रहे स्वास्थ्य परीक्षण व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिये। यहा अलग-अलग राज्य व जिलों से बस्ती आ रहे लागों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान भी सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन किया जाय। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्टेªट प्रेम प्रकाश मीना उपस्थित रहे।  


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form