जोनपर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जौनपुर व सेवा भारती के तत्वावधान में सेवा रसोई में मंगलवार को आशीर्वाद अस्पताल के प्रबंधक धर्मराज कनौजिया ने फल वितरण की व्यवस्था की उन्होंने आने वाले सभी शेर मार दारू और मरीजों के बीच में फल वितरण कर सबको सोशल डिस्टेंस का पालन करने और दो गई दूरी मेंटेन करने के लिए सब से आग्रह किया साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि स्वदेशी का आग्रह करें और विदेशी का न्यूनतम प्रयोग करें।