अयोद्धया के सांसद श्री लल्लू सिंह के पूर्व प्रतिनिधि जय प्रकाश सिंह की एक पंचायत में विवाद उठने पर गोली मारकर हत्या कर दी गई .हत्या करने वाले की प्रति हत्या उसी समय हो गई .दोनों में बहुत दिनों से विवाद चल रहा था पंचायत को लेकर भी विवाद था एक पंचायत में थाना इनायतनगर में लोग इकट्ठा हुए थे बात बात में बात बढ़ने पर हत्यारे ने जयप्रकाश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी तुरंत हत्यारे की हत्या हो गई इस क्षेत्र में तनाव व्याप्त है और कानून व्यवस्था पर भी प्रश्न. गांव का पंचायत चुनाव विवाद का कारण था।
घटना के बाद आला अफसर मोके पर पहुच गए हैं।तनावग्रस्त वातावरण बना हुआ है।