असलहे के बल पर सेब से लदी पिकप की लूट
जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र में बीती रात लखनऊ बलिया राजमार्ग पर लालापुर नहर के पास बाइक सवार हौसला बुलन्द बदमाशों द्वारा असलहे के बल पर सेब से लदी पिकप को लूटने का मामला सामने आया है।आरोप है कि मंगलवार की रात सुल्तानपुर जनपद के कुरवार थाना क्षेत्र के इमामगंज निवासी मोहम्मद सरताज पिकप गाड़ी यूपी44टी8163 पर सेब लादकर मऊ जा रहा था कि थाना क्षेत्र के लालापुर नहर के पास रात11बजे के आस पास पुलिया पर सड़क टूटी होने के कारण जैसे ही पिकप धीमी हुई कि बाइक सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर गाड़ी रूकवा कर चालक को मारपीट कर पिकप लूट ले गए।इधर चालक द्वारा घटना के बारे112नम्बर पर जानकारी देने के बाद इलाकाई पुलिस समेत क्षेत्राधिकारी शाहगंज जितेन्द्र कुमार द्विवेदी के निर्देशन में सर्किल के सभी थानों द्वारा सघन चेकिंग शुरू कर दी गई।लेकिन बदमाश हाथ नहीं लगे।घटना के बारे में पूछने पर थाना प्रभारी विजय कुमार चैरसिया ने बताया कि घटना की जाँच की जा रही है।