जौनपुर। मीरगंज थाना क्षेत्र के बभनियाव गांव स्थित शारदा सहायक खंड 39 की पटरी पर कुत्ते को बचाने के प्रयास में टाटा हेक्सा कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी जिसमें बैठे डॉक्टर सहित दो अन्य लोग घायल हो गए। मुकुंदपुर का निवासी डॉक्टर विवेक पटेल अपने साथी मनोज पटेल व राम सिंह पटेल के साथ जंघई किसी कार्य से गए थे वापसी आते वक्त जंघई मछलीशहर मार्ग पर कुत्ते को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर कार पलट गई, कार पलटी देख मौके पर पहुंचे। ग्रामीण आलोक उपाध्याय सहित अन्य ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर से खींच कर वाहन बाहर निकला गया एवं कार में तीनों लोग सुरक्षित हैं।