वृद्ध को युवकों नेपीटकर किया लहूलुहान
जौनपुर । सुरेरी थाना अंतर्गत का कबीरउद्दीन पुर गांव निवासी 80 वर्षीय वृद्ध हवलदार की गांव के मनमाड युवक रामधनी ने बुधवार की शाम आपसी रंजिश को लेकर ईट पत्थर से जमकर पिटाई कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिटाई करने के दौरान वृद्धि व्यक्ति लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा जिससे मन बढ़ युवकों ने मृत समझकर वहां से फरार हो गए। जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस गंभीर रूप से घायल वृद्ध को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उपचार कर उसे वापस लेकर चले आए। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुरेरी रामदास वर्मा ने बताया कि मामले में मारपीट हुई है जांच कर उचित कार्यवाही की जा रही है।येअस