अमीरों को और कर लगाने की मांग

बस्ती,उत्तर प्रदेश
आज दिनांक 14 मई 2020 को उत्तर एवं उत्तराखंड मेडिकल एडं सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव एसोशिएसन बस्ती ईकाई के अध्यक्ष राकेश कुमार उपाध्याय सचिव रंजीत श्रीवास्तव प्रदेश कार्यकायणी सदस्य मोहम्मद फुजैल द्वारा मांग दिवस  के रुप मे मनाया गया।
उत्तर प्रदेश सरकार ने कारखानो व विनिमार्ण ईकाईयो को तीन साल के लिए छूट दे दी है। 
सरकार ने यह कदम COVID19 के दौरान उठाया है जो की मजदूर विरोधी है।
अतः माननीय मुख्यमन्त्री जी को मेल के मध्यम से निम्नलिखित मागें  प्रेसित की गयी।
1-श्रम कानूनो से तीन साल छूट देने के निर्यण को वापस लिया जाय।
2-कार्य दिवस 8घंटे से बढ़ाकर 12 घंटे करने की अधिसूचना रद्द की जाय प्रतिदिन कार्यदिवस 8 घंटे की जगह 6 घंटे किया जिससे रोजगार के अवसर सृजित हो।
3-लघु व मध्यम उद्योगो को विषेश पैकैज दिया जाये मजदूरो के वेतन का 80% हिस्सा सरकार द्वारा दिया जाय।
4-सबसे अमीर लोगो पर अतिरिक्त कर लगाया जाय।
5-COVID19 के खिलाफ संघर्ष मे अगली पंक्ति मे शामिल डाक्टर ,नर्स,स्वास्थ व सफाई कर्मचारियो,सुरक्षा कर्मियो,आशा ,आगंनवाड़ी आदि को आवश्यक सुरक्षा उपकरण आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराया जाये।
6- कम्पनी मालिको द्वारा सेल्स प्रमोशन इम्पालाईस( मेडिकल रिप्रेजेन्टटेटिव) के COVID19 लाकडाउन के अवधि के पूरे वेतन का समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाये।
7-COVID 19 महामारी  की  आड़ मे कंपनी मालिको द्वारा sales promotion Employees को.नौकरी से निकालने व प्रताड़ित करने पर रोक लगायी जाये।
8-CIVID19  से सम्बंधित सरकारी आदेशो के बावजूद कुछ दवा कंपनियो के मालिक, सरकार को झूठे दस्तावेज देकर अपने सेल्स प्रमोशन इम्पालाइज को जबर्दस्दी फील्ड मे काम  करने का दबाव बना रहे है, जो कि कर्मचारियो और उनके परिवार के लिए घातक साबित हो सकता है;ऐसे प्रबंधको पर कार्यवाही की जाये।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form