बस्तीः कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी से पार्टी कार्यकता व नेता बेहद ख़फ़ा हैं। कांग्रेसी चाहते हैं कि अजय लल्लू को अतिशीघ्र जेल से रिहा किया जाये। प्रदेश सरकार पर ओछी राजनीति के आरोप लग रहे हैं। युवा कांग्रेस के महासचिव पंकज द्विवेदी ने अजय कुमार लल्लू की रिहाई की मांग को लेकर लगातार तीसरे दिन भी अपना भूख हड़ताल जारी रखा है।
भूख हड़ताल पर बैठे पंकज का कहना है कि जब तक प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू की रिहाई नहीं होगी तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगा। पंकज का स्वास्थ्य दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है लेकिन शासन प्रशासन का कोई नुमाइंदा हाल चाल पूछने अभीतक नही आया। कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रवासी मजदूरों के साथ कांग्रेस हर स्तर पर खड़ी है। कोरोना महामारी में कांग्रेस पार्टी सरकार का साथ दे रही है लेकिन भाजपा की योगी सरकार बसों के लिए राजनीति कर रही है। पंकज द्विवेदी ने वर्तमान बीजेपी सरकार को तानाशाह संवेदनहीन बताया है।