अबतक ढाई लाख से ऊपर भोजन पैकेट जिला प्रशासन स्तर दे बस्ती में वितरित


बस्ती उत्तर प्रदेश


 जिलाधिकारी 


आशुतोष निरंजन ने बताया है कि कोरोना वायरस से जिले में कुल 52 लोग पॉजिटिव हुए थे, जिसमें से 28 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुॅके है, एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मृत्यु हुयी है। इस क्रम में अब कुल संक्रमित व्यक्यिं की संख्या 23 है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 3891 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। इसमें से 3214 का रिपोर्ट प्राप्त हो गया है, जबकि 677 लोगों के रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।
उन्होंने बताया कि कुल 253 हॉस्पिटल में तथा 1854 स्कूल में एवं 12714 घरों में कोरेनटाइन किए गए हैं। कुल 247493 लोगों को फूड पैकेट वितरित किया गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form