बस्ती, उत्तर प्रदेश
बस्ती 01 मई 2020 , जिलाधिकारी बस्ती आशुतोष निरंजन ने बताया है कि कोरोना वायरस से जिले में कुल 24 लोग पाॅजिटिव हुए थे, जिसमें से 13 लोग स्वस्थ्य होकर घर जा चुॅके है, एक कोरोना पाजिटिव व्यक्ति की मृत्यु हुयी है। इस क्रम में अब कुल संक्रमित व्यक्यिों की संख्या 10 है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 2169 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। इसमें से 1795 का रिपोर्ट प्राप्त हो गया है, जबकि 374 लोगों के रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।
उन्होंने बताया कि कुल 150 हॉस्पिटल में तथा 934 स्कूल में एवं 11412 घरों में कोरेनटाइन किए गए हैं। कुल 168052 लोगों को फूड पैकेट वितरित किया गया है।
उन्होंने बताया कि पंजीकृत 26815 मजदूरों में से 26087 मजदूरों को रू0 1000 की दर से कुल रुपए 26087,000.00 डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में भेजा गया है। इसके अलावा 43873 में से 34065 दिहाड़ी मजदूरों को रू0 1000 प्रति की दर से 34065,000.00 रुपए डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के उल्लंघन करने पर 212 लोगो पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।