अब परिषदीय विद्द्यालय में भी आन लाइन प्रवेश

परिषदीय विद्यालयों में भी आनलाइन प्रवेश  
जौनपुर। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सरकार द्वारा पहले हीं प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक के शैक्षिक संस्थान 15 मई तक बन्द रखने का निर्देश दिया गया था। पहली अप्रैल से नया शैक्षिक सत्र प्रारम्भ हो चुका है। लाक डाउन के दौरान विद्यालयों में प्रवेश के साथ साथ पठन पाठन की समस्या उत्पन्न हो गयी थी।सरकार के आदेश से जहां एक ओर अनलाइन शिक्षा व्यवस्था की पहल शुरू की गई वहीं नये तथा अगली कक्षा में बच्चों के प्रवेश की व्यवस्था भी अनलाइन लिंक के माध्यम से शुरू कर दी गयी है। सुइथाकला खण्ड विकास अधिकारी राज नारायण पाठक के मार्गदर्शन में इंग्लिश मीडियम प्राथमिक एवं अभिनव पूर्व माध्यमिक विद्यालय डीहअशरफाबाद में  ऑनलाइन नामांकन विद्यालय के लिंक के माध्यम से प्रारंभ किया गया है। यह जानकारी संयुक्त रूप से पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक दुष्यन्त मिश्र एवं प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राधेश्याम द्वारा दी गयी। उन्होंने बताया कि विद्यालय में अनलाइन व्यवस्था से बच्चों को पढ़ाने का कार्य हो रहा है ।विद्यालय के सभी शिक्षक अनलाइन शिक्षा एवं प्रवेश में पूरे मनोयोग से लगे हुए हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form